ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अर्की से हेल्थ एजुकेटर अश्वनी शर्मा व काउंसलर विजय कुमार शांडिल ने प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जमा एक व जमा दो के छात्र व छात्राओं को एड्स,कोरोना महामारी,किशोर स्वास्थ्य,कुपोषण व संतुलित भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी व चर्चा की।इस दौरान उक्त कर्मचारियों ने बच्चों के साथ जहां जागरूक किया।वहीं उन्होंने विद्यार्थियों के साथ प्रश्नोत्तरी भी की।इस मौके पर प्रश्नोत्तरी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिए गए।प्रथम स्थान पर जमा दो की नेहा,द्वितीय स्थान पर ज्योति व तृतीय स्थान पर वर्षा रही।अंत में विद्यार्थियों को मिष्ठान भी बांटा गया।प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से आए प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।