ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट के छात्रों ने केंद्रीय संचार मंत्रालय व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्धारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित पोस्टकार्ड अभियान में भाग लिया । स्कूल की प्रधानाचार्य डा.कुसुम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर सीबीएससी के सभी स्कूलों में 75 लाख पोस्टकार्ड अभियान का लक्ष्य रखा गया है ।इसी कड़ी में लक्ष्य काॅन्वेंट स्कूल मंज्याट में भी पोेस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमें 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
उन्होनें बताया कि इस अभियान के तहत छात्रों ने इन पोस्टकार्डों पर आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी तथा 2047 में भारत की परिकल्पना विषयों पर अपने विचार लिखे। इन प्रतियोगिताओं में धृति शर्मा,निखिल ठाकुर,प्रीक्षा वर्मा,काव्या शुक्ला,स्वास्तिका,आमिषा,निष्ठा शर्मा,दक्ष गुप्ता,रिद्धिमा मौदगिल तथा चैतन्य भारद्धाज के पोस्टकार्ड कार्ड पहले दस स्थानों पर आए । उन्होनें बताया कि प्रतिभागियों के सभी 92 पोस्टकार्ड को अर्की डाकघर के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा । उन्होनें बताया कि स्कूल के अध्यापकों दिपिका शर्मा,निशा,कल्पना शुक्ला तथा करूणा का इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा ।
लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया है । उन्होने बताया कि लक्ष्य शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतू कोरोना काल से पूर्व इसी प्रकार की अन्य प्रतियोगितायें समय समय पर आयोजित की जाती रहीं हैं ।