जेसीसी बैठक जल्द बुलाने और लंबित एरियर भुगतान की मांग
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की नवगठित कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक बुधवार को ग्राम पंचायत सायरी स्थित संगठन कार्यालय में जिला अध्यक्ष केडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की लंबित मांगों और पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही अधिक से अधिक पेंशनरों को संघ की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि लंबे समय से राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक आयोजित नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस बैठक को जल्द आयोजित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे पेंशनरों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग के तहत जनवरी 2016 से फरवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लीव इनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्युटेशन का एरियर नहीं मिला है। इसके अलावा, जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक का महंगाई भत्ता भी लंबित है। केंद्र सरकार द्वारा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की एक किस्त जारी की जा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर कोई निर्णय नहीं ले रही है।
शर्मा ने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द लंबित एरियर और मेडिकल बिलों का भुगतान करे। उन्होंने कहा कि कई पेंशनर गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उनका इलाज केवल दवाओं पर निर्भर है। ऐसे में पेंडिंग मेडिकल बिलों का भुगतान उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में राज्य स्तर पर शीघ्र जेसीसी बैठक आयोजित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।