ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सरयांज में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के मुख्य अध्यापक मोहन सिंह ने बच्चों की शिक्षा और सुविधा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने छोटे बच्चों को स्कूल ड्रेस के स्वेटर वितरित किए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल ड्रेस के स्वेटर, स्कूल बैग और पीने के पानी की बोतलें वितरित की थीं। बैठक के दौरान उन्होंने एसएमसी सदस्यों संतोष भट्टी, मीना भारद्वाज और शीला के साथ स्कूल की शिक्षिका को भी सम्मानित किया। ये सभी सदस्य हाल ही में आयोजित बाल मेले की सफलता में अपना अहम योगदान दे चुके हैं। बैठक में मुख्य अध्यापक के साथ शिक्षक पवन कुमार और मनसा राम भी मौजूद रहे।
मुख्य अध्यापक मोहन सिंह के प्रयास न केवल बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हैं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में भी एक अहम कदम हैं। वे समय-समय पर बच्चों को जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाकर शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा, उनका योगदान समाज कल्याण के क्षेत्र में भी सराहनीय है।
स्थानीय लोगों ने भी मुख्य अध्यापक के इन प्रयासों की सराहना की है और उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया है। ऐसे प्रयास शिक्षा और समाज दोनों के विकास में सहायक साबित हो रहे हैं।