ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टाबरावरी में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी मदनलाल बधन ने शिरकत की। विद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और वंदे मातरम् की प्रस्तुतियों से हुई। इसके बाद प्रधानाचार्या कमलेश चौहान ने मुख्य अतिथि का शॉल, टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 12वीं कक्षा की छात्रा मिनाक्षी ने प्रदेश स्तर पर 117वां स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय ने पौधारोपण, नशा निवारण, पर्यावरण जागरूकता रैली, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार जीते। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में स्वीकृत 25 पदों में से वाणिज्य, इतिहास और संस्कृत विषयों के प्रवक्ता सहित वरिष्ठ और कनिष्ठ सहायक तथा पुस्तकालय सहायक के पद रिक्त हैं। उन्होंने सरकार से रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की।

मुख्य अतिथि मदनलाल बधन ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया।
समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान लायकराम, पूर्व बीडीसी सदस्य डीडी कश्यप, जलशक्ति विभाग के वरिष्ठ ठेकेदार रामकौशल, शिक्षकों और अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन में प्रवक्ताओं राजकुमार, सुनील कुमार, दीनानाथ, विजय ठाकुर और राकेश शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।



