ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में बाल दिवस के अवसर पर क्लस्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन सभा से हुई, जिसमें हर्षिता ठाकुर, कोमल, करण तनवर और अध्यापक यशपाल वर्मा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन और उनके आदर्शों पर व्याख्यान दिया।
विद्यालय के तीनों सदनों—सुभाष सदन, सावित्रीबाई फुले सदन और गांधी सदन—के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देखते हुए उन्होंने उनकी प्रशंसा की और उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बच्चों को समोसे और लड्डू वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने बच्चों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।