ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला स्तरीय बाल मेला प्रतियोगिता का आयोजन अर्की में किया गया, जिसमें शिक्षा खंड धुंदन के तहत राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सरयांज की मेधावी छात्रा नेहारिका ने एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

नेहारिका की इस उपलब्धि में विद्यालय के मुख्य अध्यापक मोहन सिंह, अध्यापक पवन कुमार, मनसा राम और उनके अभिभावकों के अथक प्रयासों का अहम योगदान रहा। उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधीश सोलन मनमोहन शर्मा और डॉ. जगदीश चंद नेगी ने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बाल मेले बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में विकास खंड धुंदन के सरहेच स्कूल के छात्र ध्रुव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर उनकी मेहनत और प्रतिभा को सराहा गया।
बाल मेले में बच्चों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करते हुए यह संदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।




