ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्राम रोजगार सेवक संघ, जिला सोलन की जिला स्तरीय बैठक विकास खंड कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में सोलन जिले के सभी ब्लॉकों के ग्राम रोजगार सेवकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से मनोहर लाल को जिला अध्यक्ष, हीरा सिंह और महेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, उमेश कुमार को सचिव और प्रदीप कुमार (सोलन ब्लॉक) को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, प्रदीप कुमार (कुनिहार ब्लॉक) को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सदस्य के रूप में मोनिका, मीरा देवी, मोहनलाल और नीरज को चुना गया।
बैठक में ग्राम रोजगार सेवकों के हितों की रक्षा और लंबित मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। संघ ने सरकार से ग्राम रोजगार सेवकों का रोका हुआ डीए, मेडिकल अवकाश, और भत्ते जारी करने की मांग की। साथ ही, रोजगार सेवकों को विभाग में मर्जर करने का आग्रह भी किया गया।
जिला अध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि संघ, राज्य कार्यकारिणी का पूर्ण समर्थन करेगा और उनके साथ मिलकर रोजगार सेवकों की मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला सोलन की कार्यकारिणी, राज्य कार्यकारिणी के साथ तालमेल बनाकर आगे की रणनीति तैयार करेगी।
बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने एकजुटता का संदेश दिया और रोजगार सेवकों के अधिकारों की लड़ाई को तेज करने का संकल्प लिया।