ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा घनाहट्टी ने नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत देवनगर में एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर प्रधान नीमा देवी और उपप्रधान प्यारे लाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
शाखा प्रबंधक अशोक शर्मा, मदन लाल शर्मा और सुनीता शर्मा ने शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं और बचत योजनाओं का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बैंक पात्र महिलाओं को बिना गारंटी के ऋण प्रदान कर रही है। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि वे बैंक में आकर ऋण संबंधी दस्तावेज जमा करें।
शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए बैंक ने ‘सपनों का संचन’ योजना शुरू की है। साथ ही किसानों को केसीसी ऋण और विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।