ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला जिला के शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी में 14 नवंबर को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जाने-माने समाजसेवी, पूर्व प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ इस उत्सव का आगाज हुआ।
समारोह में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें समूह गान, पहाड़ी नाटी, पंजाबी डांस, लिलिपुट डांस और एकल नृत्य मुख्य आकर्षण रहे। अभिषेक और अंजली ने बाल दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में सुनी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य ललित शर्मा, बायचड़ी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य उधम सिंह गुलेरिया, प्रवक्ता युगल किशोर, मुख्याध्यापिका मांद्री, दाडगी स्कूल के शास्त्री कामेश्वर शर्मा, पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रीना शर्मा, और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समर हिल से प्रवक्ता अंजना ठाकुर उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेंद्र बंसल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने विद्यालय में घटती विद्यार्थियों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए अगले सत्र से अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप ठाकुर ने शैक्षिक व सह-शैक्षिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। नमन को “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” पुरस्कार से नवाजा गया। पूर्व प्रधानाचार्य ललित शर्मा, उधम सिंह गुलेरिया और युगल किशोर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मंच संचालन विद्यालय के अध्यापकों हरीश कुमार और हरिदास चंदेल ने किया। अंत में मुख्य अतिथि दिलीप ठाकुर ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने और राष्ट्रीय सेवा योजना को विद्यालय में पुनः सक्रिय करने का आश्वासन दिया। भोजन की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा की गई, और अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव चौहान ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।