हिमाचल की झूठी गारंटियों से पूरा देश ले रहा सबकः पाल

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-भारतीय जनता पार्टी सोलन के जिलाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई झूठी गारंटियों से पूरा देश सबक ले रहा है। हिमाचल के लोगों को कांग्रेस की ओर से झूठी गारंटियां देकर ठगने की चर्चा है। सरकार ने गारंटियों के विपरीत काम किया है। सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की और देशभर में कहा जा रहा है कि गारंटियां कैसे पूरी होती हैं हिमाचल मे देखो। उन्होंने कहा कि सरकार ने लाखों नौकरियां देने की घोषणा करने के साथ लाखों अनुमोदित पद समाप्त कर दिए हैं। 12 हजार से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया और एक हजार से अधिक पदों पर काम कर रहे लोगों को नौकरी से निकलने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर प्रदेश हाई कोर्ट ने रोक लगाई है।

स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने की बात की लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का बंटाधार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। पाल ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है। सरकार में आम आदमी की सुनवाई नहीं हो रही है। राजधानी की सड़कों पर धरना या आंदोलन होता रहता है,जिसे सरकार बलपूर्वक कुचलने का प्रयास करती है।

चौड़ा मैदान में व्यावसायिक शिक्षक मांगों के समर्थन में ठंड में धरने पर बैठे रहे। समय पर पेंशन न मिलने पर हर बार परिवहन निगम के पेंशनर्स को आंदोलन करना पड़ता है। आए दिन सरकार की ओर से किसी न किसी योजना को बंद करने,इसमें मिलने वाले लाभ को सीमित करने या लाभार्थियों को योजना से बाहर करने के उपाय किए जाते हैं।

पाल ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की कई शिकायतें मिल रही हैं कि उन्हें जीपीएफ का पैसा नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री बताएं कि कर्मचारियों को जीपीएफ का पैसा क्यों नहीं मिल रहा है? मुख्यमंत्री इस मामले में प्रदेश को उत्तर दें कि ऐसी शिकायतें क्यों आ रही हैं? इस मामले की सत्यता क्या है? प्रदेश सरकार ने पहले ही विधानसभा में यह बताया है कि कर्मचारियों के जीपीएफ के बदले वह 2810 करोड़ रुपये ऋण ले चुकी है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page