ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट जलशक्ति उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत पेयजल भंडारण व सब स्टोरेज टैंकों के वितरण प्रणाली के लिए जल रक्षकों के पद भरे जाएंगे।अध्यक्ष चयन समिति एवं सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग उपमंडल दाड़लाघाट नरेश ठाकुर ने बताया कि पंचायत समोग,कोटलू,मांगू,पारनू,संघोई,हनुमान बड़ोग,क्यारड़,दसेरन,सरयांज व दावटी में जलरक्षक की नियुक्ति के लिए पद भरे जाएंगे।उन्होंने बताया कि आवेदकों को प्रार्थना पत्र अन्य सत्यापित दस्तावेज़ों सहित सहायक अभियंता दाड़लाघाट के कार्यालय में 17 दिसम्बर तक शाम 5 बजे तक जमा करवाने होंगे।उपमंडल दाड़लाघाट के अंर्तगत आने वाली पंचायतों से संबंधित आवेदकों को प्रार्थना में यह बताना होगा कि वह सम्बंधित पंचायत के तहत आने वाली उपरोक्त पद के तहत अंशकालीन के लिए आवेदन कर रहा है।उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा संबंधित ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी होना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है।उन्होंने बताया कि आवदेक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए,जबकि उपरोक्त पंचायत के आवदेकों को 21,22 व 23 दिसम्बर को जल शक्ति के कार्यालय में साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।