ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया गया।मीडिया प्रभारी गौरव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने बैठक की।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सोलन दूनी चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।बैठक में एवीबीपी इकाई दाड़लाघाट कार्यकरिणी का गठन किया गया।जिसमें सौरव ठाकुर को इकाई अध्यक्ष,गायत्री को इकाई सचिव,सीदक,विशाल शर्मा,वैशाली को इकाई उपाध्यक्ष तथा भावना,जतिन को सह सचिव,गौरव को मीडिया प्रमुख का दायित्व दिया गया।जबकि चांदनी को इकाई सोशल मीडिया सह संयोजक,सोनिया को इकाई एसएफएस संयोजिका,कविता को सह संयोजिका,गीता को इकाई एसएफडी संयोजिका,कंचन को राष्ट्रीय कला मंच संयोजिका की जिम्मेदारी सौंपी गयी।इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सोलन दूनी चौहान,सौरव,गौरव,गायत्री,चांदनी,कविता,सोनिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।