ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट देवभूमि क्षत्रीय संगठन व स्वर्ण मोर्चा की एक बैठक प्रदेश सचिव स्वर्ण मोर्चा व सह सचिव क्षत्रीय संगठन जयदेव ठाकुर की अध्यक्षता में शिवा होटल बाघल में सम्पन्न हुई।बैठक में आगमी गतिविधियों बारे चर्चा की गई।वही 10 तारीख़ को धर्मशाला में प्रस्तावित रैली ओर उस में भाग लेने की संख्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान कंसवाला,पारनु,दाड़ला,रौडी,बरायली,मांगू,कश्लोग,चंडी,नवगांव सहित जिला परिषद दाड़लाघाट के अंर्तगत आने वाली पंचायतों में बैठक आयोजित की गई।इस मौके पर जय देव ठाकुर,कृष्ण चंद भट्टी,बलदेव भट्टी,राजीव,ललित,पवन,बलदेव,रत्न ठाकुर,रमेश,हंसराज,पप्पू,अरुण गौतम,सोनू सहित अन्य मौजूद रहे।