ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा के श्रमिकों ने वेतन समझौते पर सहमति नहीं बनने के कारण शालूघाट बाड़ूबाड़ा मंदिर के नजदीक शांतिपूर्ण शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें लगभग 300 श्रमिकों ने भाग लिया,जिससे उद्योग का कामकाज ठप रहा। अल्ट्राटेक कामगार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार और महामंत्री सुनील कुमार ने बताया की जो श्रमिक यहां से सेवानिवृत होकर गए है उनकी ग्रेच्युटी भी नहीं दी गई बहुत से श्रमिकों को यूनिफार्म,गर्म जैकेट की सुविधा से वंचित है। वार्षिक छुट्टी भी केवल 12 ही देते है और मासिक वेतन भी केवल 26 दिन का दिया जाता है। इसके अतिरिक्त वेज बोर्ड में भी दो श्रेणी में बांटा गया है जबकि कर्मचारी क्रमांक सभी का समान और कर्मवद्ध है लेकिन मासिक वेतन में भिन्नता बहुत अधिक है।
अल्ट्राटेक कंपनी श्रमिकों के साथ खुला श्रम क़ानून की अवहेलना कर रहा है जो हिमाचल सरकार ने 25 रूपये की बढ़ोतरी की है वह भी श्रमिकों को नहीं दिया गया तथा इससे पूर्व भाजपा सरकार ने 50 रूपये की बढ़ोतरी की थी वह पैसा भी कंपनी खुलेआम नहीं दिया और किसी भी प्रकार का वेतन समझौता भी अल्ट्राटेक प्रबंधक वर्ग नहीं कर रहा। हिमाचल प्रान्त के महामंत्री यशपाल हैटा ने कहा यदि समय पूर्व वेतन समझौता नहीं होता फिर हम लगातार हड़ताल करेंगे लेकिन श्रमिकों के शोषण को नहीं होने देंगे।
अखिल भारतीय सीमेंट महासंघ के महामंत्री ने कहा की इस शक्ति प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश के छः सीमेंट उद्योगों से पदाधिकारी उपस्थित रहें और सभी ने सीमेंट महासंघ बनाने का समर्थन किया है इसलिए शीघ्र हिमाचल सीमेंट महासंघ की कार्यसमिति का गठन होगा जिससे सीमेंट उद्योगों में श्रमिकों के शोषण पर रोक लगाने का भरसक प्रयास किया जाएगा,क्योंकि महासंघ बनने के बाद एक ही आवाज से हिमाचल के सारे सीमेंट उद्योग बंद होंगे लेकिन श्रम क़ानून की अनदेखी जो भी करेगा उसके लिए महासंघ एकजुटता से कार्य करेगा। एक दिन के शक्ति प्रदर्शन में सभी ने अपने अपने विचार रखे आगे की रणनीति पर चर्चा का विषय भी रखा गया जिसमें सभी ने अपनी दुःख भरी पीड़ा और परेशानी व्यक्त की इस अन्याय और शोषण के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शीघ्र होगा और वह आंदोलन मुख्य द्वार कम्पनी के अंदर होगा।
पैकिंग प्लांट में सीएमए का वेतन समझौता भी लागू नहीं किया गया और न ही पैकिंग प्लांट में महंगाई भत्ते की किश्त अभी तक नहीं दी जाती। वेज बोर्ड के कर्मचारियों को वाशिंग और धूल भत्ता भी नहीं मिल रहा है फिटमेंट ग्रेड भी गलत है जैसे पद हेल्पर का है और काम ऑपरेटर का लिया जाता है इस प्रकार के धांधली के साथ श्रमिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार और प्रशासन से निवेदन है कि अल्ट्राटेक बागा सीमेंट में यदि शोषण पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होंगी।
शक्ति प्रदर्शन में हिमाचल प्रान्त भारतीय मज़दूर संघ के महामंत्री यशपाल हैटा,अखिल भारतीय सीमेंट मज़दूर महासंघ के महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा,भारतीय मज़दूर संघ जिला सोलन के उद्योग प्रभारी ह्रदय राम,जिला सोलन के अध्यक्ष गोपाल चौधरी,एसीसी बरमाना सीमेंट के अध्यक्ष कालाराम कश्यप,महामंत्री गगनेश कुमार,अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार,महामंत्री नरेश कुमार,उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित हिमाचल प्रदेश के अन्य उद्योगों से भी पदाधिकारी उपस्थित रहें।