ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजकीय महाविद्यालय अर्की के समाजशास्त्र विभाग में विभागीय समिति का गठन किया गया है। मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समिति का गठन समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य प्रोफेसर सोहन नेगी की अध्यक्षता में किया गया।
समिति में प्रोफेसर सोहन नेगी को प्रधान चुना गया, जबकि पूजा उपप्रधान, विवेक चंदेल सचिव तथा सपना, कामना, कुणाल ठाकुर, चांदनी, महिमा, और निहारिका को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इस अवसर पर प्रोफेसर सोहन नेगी ने कहा कि समिति के गठन से विभागीय कार्यों का संचालन सुगमता से हो सकेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता शर्मा ने समाजशास्त्र विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की समितियों के गठन से विभागीय कार्यों में गति आती है और शिक्षा का स्तर ऊंचा होता है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलता है और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है।