अर्की कॉलेज की रोवर-रेंजर इकाइयों ने मनाया 75वां स्थापना दिवस, विद्यार्थियों में समाज सेवा की प्रेरणा जाग्रत

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय अर्की की रोबर – रेंजर इकाइयों ने पचहत्तरवां रोबर – रेंजर दिवस रेंजर लीडर डॉक्टर हेमलता तथा रोवर लीडर प्रोफेसर संदीप शर्मा की अगवाई में मनाया ।


महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेंजर लीडर डॉक्टर हेमलता ने रोवर रेंजर इकाई की स्थापना के इतिहास की जानकारी दी तथा इस समूह का मुख्य उद्देश्य क्या है इससे रोवर – रेंजर छात्रों के अतिरिक्त अन्य छात्रों को भी अवगत करवाया । रोबर लीडर प्रभारी प्रोफेसर संदीप शर्मा ने भारतवर्ष में इसके महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि यह इकाई आपात स्थिति में दुःखियों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव आगे आती है तथा पीड़ितों की मदद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की गतिविधियों में सम्मिलित होकर विद्यार्थीयों के व्यक्तित्व का विकास होता है । उनमें मानवीय गुण विकसित होते हैं तथा वे जनहित के लिए सदैव तत्पर रहते है यह आदत उनके जीवन का अभिन्न अंग बन जाती है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page