ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वीरवार को भारत स्काउट और गाइड का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रुचि रमेश रही। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भारत स्काउट एंड गाइड के इतिहास,सिद्धांतों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत स्काउट एंड गाइड के प्रार्थना गीत से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सभी प्राध्यापकों को फाउंडेशन डे का फ्लैग पहनाकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की भारत स्काउट एंड गाइड इकाई ने सत्र 2024-25 के लिए “क्रॉफ्टिंग सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर अ ग्रीनर फ्यूचर” की थीम रखी।
मुख्य अतिथि डॉ रुचि रमेश ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो मानव कल्याण की अवधारणा पर आधारित है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड के सिद्धांतों और कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोवर्स अक्षय रेंजर्स भूवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का समापन फ्लैग डे गीत से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।