राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट ने दूसरा वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़;-दाड़लाघाट  सब उपमंडल दाड़लाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय में दूसरा वार्षिक पारितोषिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में अम्बुजा सीमेंट कंपनी के यूनिट हेड मनोज श्रीवास्तव ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ मस्तराम शर्मा व पीटीए के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने भी शिरकत की।मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,जबकि कालेज प्रशासन की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉ जनेश कपूर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।उन्होंने अपने संबोधन में कालेज प्रशासन तथा छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और शिक्षा के महत्त्व व महाविद्यालय में चल रही कुछ मांगो को मुख्यातिथि के समक्ष रखा।मुख्यातिथि मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अपने जीवन मे हर एक मुकाम हासिल करने में आगे रहना चाहिए।उन्होंने दाड़लाघाट कॉलेज में अंबुजा उद्योग की ओर से आईटी लैब स्थापित करने का जिम्मा उठाया।उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षा विकास के लिए अपनी तरफ से हर सम्भव सहायता देने का भरोसा जताया।उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुति पर बधाई दी।इस अवसर पर डॉ मस्तराम शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय दाड़लाघाट में भविष्य में संगीत प्राध्यापक,योग प्राध्यापक संस्कृत प्राध्यापक और शारिरिक प्राध्यापकों के पदों को भी सृजित किया जाए और शीघ्र ही महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाए।इस मौके पर कालेज प्रभारी प्राचार्य डॉ जनेश कपूर ने कालेज के छात्रों को बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु बधाई दी व दाड़लाघाट कालेज की वर्षभर की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों व उपलब्धियों को गिनाया।इस मौके पर विद्यार्थियों ने खूब रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें एकल गीत में हिमानी,पहाड़ी नाटी में चित्रा एवं साथियों ने प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी,जबकि डॉ विश्वज्योति ने अपने बेहतर मंच संचालन से सभी का दिल जीता।वही छात्रों द्वारा योगा प्रस्तुत भी किया गया।कालेज में विभिन्न गतिविधियों में प्रथम निकिता,दीक्षा,विकास,पूजा,भावना, कार्तिक,शबनम,कविता,दिव्या सहित पिछले दिनों हुए रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं में निहारिका गुप्ता,परविंदर, सूरज,चित्रा,गौरव,पल्लवी,सौरभ व अन्य छात्रों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर पीटीए के अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उपप्रधान व पीटीए कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता,संस्कृत महाविद्यालय सेवानिवृत्त प्राचार्य डा मस्तराम शर्मा,कार्यक्रम प्रबंधक एसीएफ भूपेंद्र गांधी,परवीन लखनपाल,अमर चंद गजपति,डॉ जनेश कपूर,डॉ विश्वज्योति,प्रोफेसर मनोज,संदीप,सुरेश,अजय,रवि सहित बच्चे उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page