
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में दीपावली के अवसर पर अंतर सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों ने भाग लिया,जिन्हें तीन वर्गों में बांटा गया। छठी से आठवी,नवी से दसवीं और ग्यारवीं से बारहवीं वर्ग में निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दीपक गजपति और वरिष्ठ प्रवक्ता अश्विनी,विजय चंदेल,हेमराज शर्मा शामिल रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम विकास सदन,द्वितीय प्रगति और विकास और तृतीय स्थान में विकास सदन रहा। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता सदनों को बधाई दी और आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।







