ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज: उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक कारोबारी राकेश वर्मा उपस्थित रहे जो की डाडल गांव से ताल्लुक रखते हैं और सोलन में अपना व्यवसाय करते हैं। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी वनीता वर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर, भूपेंद्र चौहान, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान योगेश गौतम, उप प्रधान गोपाल वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य लेखराम गुड्डू, व्यापार मंडल भूमती के अध्यक्ष ललित ठाकुर, विद्यालय परिवार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर और तारिक शर्मा एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज सेवा और जिम्मेदारी का पाठ सिखाती है। यह एक ऐसा मंच है जो युवाओं को देश और समाज के प्रति जागरूक एवं उत्तरदायी बनने की प्रेरणा देता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज सेवा की भावना से प्रेरित करना था। स्वयंसेवकों का उत्साह देखकर मैं आश्वस्त हूं कि ये युवा भविष्य में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने सभी स्वयंसेवी विद्यार्थियों को इस शिविर को सफल बनाने में योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी।





