
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,सत श्री देव बाडुबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग में द्वितीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर चौहान कृष्णा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्या इंदिरा शर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति के उपप्रधान परस राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि को शाल,टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स मीट में विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें कुर्सी दौड़,लौंग जंप,हाई जंप,गोला फैंक, रेश कबड्डी,कछुआ रेश, गुब्बारा रेश आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि चौहान कृष्णा ने बच्चों को नशे से दूर रहने और अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्यातिथि चौहान कृष्णा ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्यारे लाल चौहान,धर्मा राम,सीताराम,देवेन्द्र चौहान,विकाश चौहान, प्रदीप कुमार,प्रियंका ठाकुर,प्रतिभा ठाकुर,किरण पंवर,सपना शर्मा सहित स्कूल के अध्यापक,अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।






