ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तृतीय दिवस का शुभारंभ प्रभात फेरी से किया गया। इसके बाद प्राणायाम और सूर्य नमस्कार के साथ योगाभ्यास हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित किट लेआउट का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया।

विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए आगामी 26 अक्टूबर को होने वाले बाल मेले की तैयारी को कार्य योजना के अनुसार पूरा किया। इसके साथ ही स्थानीय प्राथमिक पाठशाला के चारों ओर सफाई अभियान भी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

बौद्धिक सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने योग और अध्यात्मिकता की जीवन में भूमिका पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि परिवार भी स्वास्थ्य लाभ अर्जित कर सकता है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार ठाकुर और तारिका शर्मा भी उपस्थित रहे। संतोष ठाकुर ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को समाज सेवा और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।




