ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशा वर्मा पंवर (उप मंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी अर्की) की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर, शनिवार को पलोग गांव में आयुष विभाग जलाना द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श और विभिन्न टेस्ट सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

डॉ. निशा वर्मा पंवर ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस शिविर में अपने परिवार के बुजुर्गों और स्त्री रोग से संबंधित परामर्श चाहने वाली महिलाओं को लेकर आएं, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें। इस शिविर में विशेष रूप से उन बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी जो दूर के अस्पताल नहीं जा सकते।




