ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में एनसीसी दिवस मनाया गया।एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्रभारी कुमारी सुमन के नेतृत्व में कई गतिविधियों में भाग लिया।द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाया।कैडेट राकेश,सुजल और सुष्मिता ने एनसीसी के महत्व और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी से एनसीसी के आदर्श वाक्य ”एकता और अनुशासन” को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
