ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट रूद्रा पब्लिक स्कूल धुन्दन में स्कूल के मैनेजिंग डाॅरेक्टर राकेश बट्टू ने अपने जन्म महोत्सव पर इस बार बच्चों को मुफ्त स्कूल बैग बांटे।ध्यान रहे रूद्रा पब्लिक स्कूल ने कोरोना समय में दो महीने की फीस माफ और स्कूल वर्दी भी मुफ्त बच्चों को बांटी थी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईशान भाटिया,हरिश गौतम,अभिषेक व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।