दाड़लाघाट में दशहरा उत्सव मेले का समापन, दिलीप सिरमौरी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत एवं दशहरा उत्सव समिति दाड़लाघाट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दशहरा उत्सव मेले का रात्रि सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन हो गया। सांस्कृतिक संध्या में दिलीप सिरमौरी ने धमाल मचाकर ऐसा समां बांधा कि चौधरी कॉम्प्लेक्स मैदान में दर्शक झूम उठे। रात्रि सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली,पुराने गीतों व पंजाबी गानों का खूब तड़का लगा। रॉक स्टार दिलीप सिरमौरी व स्थानीय कलाकारों दीक्षा शर्मा,मास्टर किशोर,आयुष वशिष्ठ अग्रिमा शर्मा,शारदा संगीत कला केंद्र और दाड़ला काॅलेज की छात्राओं ने खूब रंग जमाकर इस संध्या को यादगार पलों में तबदील कर दिया।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट मुकेश सक्सेना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी,परवीन लखनपाल व पंचायत समिति कुनिहार की अध्यक्षा सोमा कौंडल रहे। मेला कमेटी प्रधान राजेश गुप्ता,ग्राम पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया सहित समिति के सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। अपने संबोधन में मुकेश सक्सेना ने कहा कि मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी प्राचीन सभ्यता के घोतक है। ऐसे आयोजनों से लोगों में भाईचारा बढ़ता है। दिलीप सिरमौरी ने पानी री टंकी हो मोतिरामा,सुनी जूरिए मेरे दिलो री बातो,पानी री टंकी हो,शेरा लगा तेरे कामरो रा,साए बा री बीबीए,एक आधा मंगवाई जा अपने दिल की बात बताई जाए,लच्छी लच्छी लोग गलां
दे लच्छी तेरा नाम सजना,सावन में लग गई आग मेरा दिल हाय,जाना जाना मेरी आमिय रोहडू जाना रे नाटिया गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश किया। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकार मास्टर किशोर,दीक्षा भारद्वाज,आयुष और अग्रिमा शर्मा की जोड़ी व मुकेश शर्मा ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

सबसे पहले आयुष और अग्रिमा शर्मा की जोड़ी ने हिंदी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हिंदी गाने व नाटी इत्यादि कई प्रस्तुतियां भी दी। इसके बाद दीक्षा शर्मा मास्टर किशोर ने भी खूब धमाल मचाया और दर्शकों की वाह वाही लूटी। हास्य कलाकार हरबंस सिंह अरोड़ा ने अपनी हास्य चुटकुलों तथा व्यंग्य से श्रोताओं को हंसते-हंसाते लोटपोट कर दिया। दिलीप सिरमौरी ने तो कार्यक्रम को इतना आकर्षक बना दिया कि लोग अंत तक पंडाल में डटे रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page