ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना और उन्हें व्यवसाय प्रबंधन,वित्तीय योजना,विपणन रणनीतियों और उत्पाद विकास के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उन्हें एमएसएमई की विभिन्न योजनाओं और सब्सिडियों के बारे में भी बताया गया। समारोह के मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग,भारत सरकार शैलेश सिंह रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा राज कुमार और विनोद वर्मा ने भी विशेषज्ञ के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि यह कार्यशाला उनके लिए बेहद लाभकारी रही। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दी।