दसेरन में एक दिवसीय किसान कार्यशाला आयोजित,300 किसानों ने लिया भाग

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से दसेरन पंचायत में किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष पर्यावरण विभाग नौणी विश्वविद्यालय सोलन से डॉ एसके भारद्वाज रहे। जबकि नौणी विश्वविद्यालय से हुक्म चंद,एसएमएस बागवानी विभाग कुनिहार डॉ कमलेश,पूर्व एसएमएस मनोज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला में दसेरन, क्यारड़,धुन्दन,सरयांज,बरायली,हनुमान बड़ोग,दाड़लाघाट,पारनु की 9 पंचायतों से 300 किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक हरिकृष्ण शर्मा ने इस कार्यशाला के उद्देश्य एवं अंबुजा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की जानकारी सांझा की। इसके उपरांत विभिन्न विभागों से विशेषज्ञों ने सरकार की योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा। डॉक्टर एसके भारद्वाज ने कहा की आने वाले समय में जब भी कोई नई योजना सरकार की आएगी इस दसेरन पंचायत में जरूर कोई ना कोई कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने इस दौरान मौसम परिवर्तन के अनुसार किसानों को खेती करने की सलाह दी। अंबुजा फाउंडेशन के क्षेत्रीय भूपेंद्र गांधी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन द्वारा उद्योग के आसपास के सभी क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम किसानों का उत्साह बढ़ाने के लिए किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान,उप प्रधान,एफपीओ दसेरन, धुन्दन,स्वयं सहायता समूह का इसमें काफी योगदान रहा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page