
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत बागा करोग में युवक मंडल बागा के सौजन्य से 29 सितंबर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागा के प्रांगण में महिला महाकुंभ खेलकूद प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। युवक मंडल महासचिव चौहान कृष्णा ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता में कब्बड्डी,रस्साकस्सी,चम्मच दौड़,
समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इन सभी खेल कूद प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क प्रत्येक टीम से एक हजार रुपये रहेगा। चौहान कृष्णा ने बताया कि इस महिला महाकुंभ में केवल महिला मंडल व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ही भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि नृत्य,चम्मच दौड़ व रस्साकस्सी प्रतियोगिता के जज सन्नी चौहान (सुभाष चौहान) व कब्बड्डी के रैफरी विकास ठाकुर व पीटीआई होंगे। उन्होंने इलाके के सभी लोगों से इस प्रतियोगिता में शामिल होने का आव्हान किया है।





