ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- लक्ष्य शिक्षण संस्थान अर्की में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को भूकंप, आग और गैस सिलेंडर की आग जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों पर मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान अधिकारियों ने घायलों को मलबे से निकालने, स्ट्रेचर के उपयोग और आग बुझाने की तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी।

शिविर प्रभारी निधि ने बताया कि छठे दिन फायर स्टेशन अर्की से आए फायर मैन धनीराम, फायर मैन प्रेम लाल, चालक हरीश चंद्र, और गृह रक्षक मनसाराम ने एनएसएस स्वयंसेवकों को आपदा के समय बचाव और अन्य लोगों की सुरक्षा के तरीके सिखाए। उन्होंने विशेष रूप से गैस सिलेंडर की आग पर काबू पाने के तरीकों को भी समझाया।

शिविर के दूसरे सत्र में पुलिस स्टेशन अर्की के एएसआई कामेश्वर ठाकुर ने रोड सेफ्टी, महिला अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने इन सत्रों में विशेष रुचि दिखाई और कई सवाल पूछे, जिनका अग्निशमन और पुलिस अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से छात्रों को आपात स्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य करने का महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ है।






