
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पहाड़ी जोड़ी के नाम से हिमाचल प्रदेश के सांस्कृतिक मंचों पर धमाल मचाने वाले दाड़लाघाट के उभरते कलाकार मास्टर किशोर व बिलासपुर की दीक्षा वर्मा की नई एल्बम “बाडुवाड़ा महाराज जी” रिलीज हो चुकी है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। बाडुवाड़ा महाराज की स्तुति में गाये गए इस गीत को मास्टर किशोर ने स्वयं लिखा है और स्वयं कंपोज किया है। मास्टर किशोर ने खालसा कॉलेज पटियाला से संगीत में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है और सहगायिका दीक्षा वर्मा एचपी यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री कर रही है राग जोग के मधुर स्वरों में कंपोज किए गए इस गीत को मास्टर किशोर और दीक्षा वर्मा ने गाया है,इस गीत का संगीत पंकज नरोट्टा ने दिया है तथा विडिओ डायरेक्टर गुरी विर्क द्वारा बनाई गई है।

मास्टर किशोर ने इस गीत की सफलता के लिए अपने पिता भगत सिंह भाटिया तथा माता रुक्मणी भाटिया एवं दीक्षा के माता-पिता रूपलाल वर्मा और मीना वर्मा और अपने गुरुओं का उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया है। मास्टर किशोर का कहना है कि वह अपनी संस्कृति तथा क्षेत्र की रीतियों को पहचान दिलाने एवं क्षेत्र का नाम को रोशन करने के लिए कार्य करते रहेंगे।





