
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में ईको क्लब व एनर्जी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों ने ऊर्जा सरंक्षण का संदेश देते हुए स्विच ऑफ ड्राइव का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने इस स्विच ऑफ ड्राइव में सभी कक्षाओं,प्राचार्या ऑफिस,स्टाफ रूम,ऑफिस व साइबर कैफे में जाकर जरूरत पड़ने पर ही ऊर्जा उपकरणों को प्रयोग में लाने का संदेश दिया।

ईको क्लब व एनर्जी क्लब की प्रभारी सहायक आचार्य भूवि शर्मा ने बताया कि इस तरह की ड्राइव को आयोजित कराने का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के विविध आयामों से परिचित करवाना होता है।





