अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा की आमसभा में अहम मुद्दों पर चर्चा

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा में आमसभा का आयोजन किया। इस दौरान आमसभा में संविदाकार्मियों का वेतन समझौता पिछले दो साल चार महीने से लंबित है,जिससे समस्त श्रमिकों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस मौके पर आमसभा में लगभग 350 श्रमिकों ने भाग लिया।

अध्यक्ष राकेश कुमार व महामंत्री सुनील कुमार ने बताया कि वेतन समझौते में 20 सूत्रीय मांग पत्र अल्ट्राटेक प्रबंधक को 18 जून 2022 को प्रेषित किया,इस दौरान अनेक बैठकों का दौर चला जिसमें अल्ट्राटेक कामगार संघ सम्बद्ध भारतीय मज़दूर संघ ने कुछ मांगों पर अपनी सहमति भी जताई है लेकिन अल्ट्राटेक प्रबंधक वर्ग फूट डालो और राज करो की राजनीति का प्रयोग कर रही है क्योंकि कंपनी उद्योग में कार्यरत सभी श्रमिकों का वेतन नहीं बढ़ा रही है केवल कुछ ही श्रमिकों को इस वेतन समझौते का लाभ दें रही है जिससे सभी श्रमिकों के साथ अन्याय और श्रम क़ानून की सरेयाम धज्जिया उड़ाई जा रही है क्योंकि समान काम करने वाले श्रमिकों को समान वेतन के साथ समान वेतन समझौता होना चाहिए क्योंकि जो भी श्रमिक उद्योग परिसर के अंदर काम करता है वह स्थाई श्रेणी का कार्य होता है यदि कंपनी के प्रबंधक द्वारा किसी भी प्रकार की अनदेखी,शोषण,उत्पीड़न श्रमिकों का जो वर्तमान में हो रहा यह सहन नहीं होगा। इसी सन्दर्भ में सामूहिक निर्णय लिया गया कि यदि अल्ट्राटेक प्रबंधक वर्ग अल्ट्राटेक कामगार संघ से सकरात्मक वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया और अपने अड़ियल सोच पर अडिग रहती है तो शीघ्र ही बहुत बड़ा आंदोलन होगा क्योंकि आज अल्ट्राटेक बागा सीमेंट उद्योग के श्रमिकों का आर्थिक बहिष्कार हो रहा है,पैकिंग प्लांट में कार्यरत श्रमिकों को उचित वेतन नहीं दिया जाता और न ही पैकिंग प्लांट के श्रमिकों को महंगाई भत्ता दिया जाता वेज बोर्ड के कर्मचारियों को भी सीमेंट वेतन समझौते का लाभ नहीं मिल रहा है।

श्रमिकों ने हिमाचल सरकार से भी निवेदन करते हुए कहा कि अल्ट्राटेक में जो धांधली और श्रम क़ानून कि अनदेखी हो रही है इस पर तुरंत प्रभाव से कार्य करें अन्यथा आने वाले समय में कभी भी आंदोलन हो सकता है। अल्ट्राटेक कम्पनी में श्रमिकों की सुरक्षा,स्थानीय एवं प्रभावित लोग पर्यावरण की समस्या से परेशान है किसी को कोई चिंता नहीं है इसलिए भारतीय मज़दूर संघ प्रदेश स्तर एवं अखिल भारतीय के पदाधिकारीयों को लेकर शीघ्र आंदोलन अल्ट्राटेक़ सीमेंट उद्योग में करेगा। अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर 2024 को सहायक श्रम आयुक्त केंद्रीय चंडीगढ़ के साथ समझौता वार्ता होंगी यदि फिर भी कोई निर्णय श्रमिकों के पक्ष में नहीं आया फिर अग्रिम जो भी योजना है उसके लिए प्रशासन और अल्ट्राटेक प्रबंधक वर्ग जिम्मेदार होगा। इस मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार,महामंत्री सुनील कुमार,सचिव वीरेंद्र कुमार,संजय कुमार,रामपाल,बलविंदर सिंह,शेर सिंह,लालमन सहित अन्य श्रमिकों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page