ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- 27 जनवरी 2024 को वनमित्र शारीरिक परीक्षा पास कर चुके युवाओं द्वारा एकजुट होकर ‘वनमित्र संघ’ का गठन किया गया। इस संघ में विभिन्न जिलों के युवा शामिल हुए। सर्वसम्मति से शिमला जिला की आंचल चौहान को संघ की अध्यक्ष चुना गया, जबकि सोलन के अर्की क्षेत्र से बलवीर को उपाध्यक्ष और सोनू पूज्यार को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा, मुकेश कुमार सेन को सचिव, प्रीति वर्मा को महिला अध्यक्ष तथा अंशुल कोषाध्यक्ष के रूप में चुने गए।
अध्यक्ष आंचल चौहान ने युवाओं से संघ से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि लंबे समय से लंबित वनमित्र भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अब यह संघ सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला मामला उच्च न्यायालय से निपट चुका है और अब भर्ती में जल्द कार्रवाई की उम्मीद है। संघ जल्द ही सरकारी प्रतिनिधियों से मुलाकात कर वनमित्र भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की अपील करेगा।

इसके साथ ही, संघ ने उन सभी युवाओं से भी अपील की है जो अब तक इस संघ से नहीं जुड़ पाए हैं। संघ के सदस्यों ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और जल्द पूर्ण करने की मांग की है।
युवाओं के साथ जुड़ने के लिए एक WhatsApp समूह भी बनाया गया है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है:
अध्यक्ष: आंचल चौहान (मोबाइल: 6230266254)
उपाध्यक्ष: बलवीर (मोबाइल: 7807614939)
महासचिव: सोनू पूज्यार (मोबाइल: 7876399067)
मीडिया प्रभारी विशाल ठाकुर
(9015151866)
वनमित्र संघ का उद्देश्य युवाओं की आवाज को सरकार तक पहुंचाना और भर्ती प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर कर इसे शीघ्र संपन्न करवाना है।




