ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार के बहुचर्चित क्यूएफएक्स घोटाले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे शिकायतकर्ताओं ने राहत की सांस ली है। मामले की तहकीकात के दौरान करोड़ों की ठगी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें मंडी और सोलन जिलों के लोगों से धोखाधड़ी की गई है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें क्यूएफएक्स टेक सर्विस नामक कंपनी में निवेश करने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज का प्रलोभन दिया गया था। क्षेत्र के कुछ स्थानीय एजेंटों ने लोगों को झांसे में लेकर लाखों की रकम जमा करवाई। क्यूएफएक्स ट्रेड लिमिटेड नाम की यह कंपनी, जिसका मुख्यालय जीरकपुर (पंजाब) में है, पर लोगों से ठगी करने का आरोप है।
स्थानीय एजेंट्स ने निवेशकों को अपने बैंक खातों की पासबुक दिखाकर विश्वास दिलाया कि उनकी जमा राशि सुरक्षित है। परंतु जब लोग अपनी रकम वापस मांगने लगे, तो एजेंट उन्हें टालते रहे। बाद में जानकारी मिली कि कंपनी के मालिक दुबई चले गए हैं और कंपनी का कार्यालय भी बंद कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी अशोक चौहान ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।



