
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत दानोघाट के रामलीला क्लब कराड़ाघाट के सदस्यों ने मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी से कराड़ाघाट में मुलाकात की। रामलीला क्लब के प्रधान योगराज ने इस दौरान सीपीएस संजय अवस्थी को स्थानीय गांव की समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने बताया कि कराड़ाघाट में जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे सीपीएस संजय अवस्थी को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने रामलीला क्लब के सदस्यों को समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रधान योगराज, कमल,दलीप,बॉबी,अतुल,विशाल,कमल पाठक,तनुज,विद्या सागर ठाकुर,सीडी बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।





