
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फांऊंडेशन दाड़लाघाट की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में स्वच्छता व स्वास्थय विषय पर एक कार्यशाला लगाई गई। अंबुजा फांऊंडेशन की तरफ से डॉ सत्यप्रकाश गांधी ने शारिकीक एवम पर्यावरण स्वच्छता,पौष्टिक आहार व स्वच्छ जल के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

अदानी अंबुजा सीमेंट के सीएमओ नॉर्थ मुकेश सक्सेना के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी विद्यालय में समय समय इस प्रकार की गतिविधियों को करवाते रहते हैं जिससे विद्यालय व विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। प्रधानाचार्य राजीव गौतम व उपप्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने डॉ गांधी व अंबुजा फाऊंडेशन का इस कार्यशाला के लिए आभार जताया।




