
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाठशाला बुघार में उप प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छता फगवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का संचालन इको क्लब प्रभारी नवीश कुमार ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति आसपास के लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्वच्छता जागरूकता रैली के दौरान इको क्लब के विद्यार्थियों ने व अन्य विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधी नारों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने सफाई करके भी स्वच्छता का संदेश दिया।

स्वच्छता रैली आयोजित करने में जगदीश चंद,सुरेश कुमार,प्रदीप गौतम,राज ठाकुर व भूपेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया। स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा राठौड़ की अध्यक्षता में 1 सितंबर 2024 को हुआ। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय में स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें विद्यालय प्रांगण की सफाई,स्वच्छता संबंधी शपथ,भाषण व कविता,स्वच्छता संबंधी चित्रकला व नारा लेखन आदि गतिविधियां प्रमुख हैं। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय विद्यालय में अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन व प्रबंधन नवीश कुमार,सुरेश कुमार,जगदीश चंद्र व राज ठाकुर द्वारा किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीनों सदनों के कुल नौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अंतरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मी बाई सदन की ओर से बबली,शिवम महाजन व चेतन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुभाष सदन की ओर से वंदना,भवानी व रीना की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर भगत सिंह सदन की ओर से रुचिका सुमन व पलक की टीम रही। इस अवसर पर लेख राम ठाकुर,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,नवीश कुमार,सौरभ शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,प्रेम लाल,प्रेमी देवी भी उपस्थित रहे।




