ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,महिला एवं बाल विकास अर्की के सौजन्य से पंचायत सन्याडी मोड़ के आंगनवाड़ी केन्द्र कवारला में पोषण माह के तहत जागरूकता शिविर के साथ बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमे सन्याडी पंचायत की तीन बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
वृत्त प्रयवेक्षिका नवगांव तारा वती ने शिविर में उपस्थित महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी,मोटे अनाज के फायदे बताए व आईसीडीएस की सभी स्कीमो की जानकारी दी गई। शिविर में सन्याडी पंचायत की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।