ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
कुनिहार:-भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक जिला संघ के प्रधान बाबूराम ठाकुर की अध्यक्षता में कुनिहार में संपन्न हुई। बैठक में पेंशनरों की लंबे समय से चली आ रही मांगों पर सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर सभी वक्ताओं ने गहरा रोष प्रकट किया। प्रेस को जारी बयान में जिला महामंत्री श्यामानंद ने बताया की इस बैठक में जिला कार्यकारिणी और कुनिहार इकाई के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया।
प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए संघ की प्रमुख मांगों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय राज्य पेंशन महासंघ पिछले 2 वर्षों से लगातार प्रदेश सरकार से संघ की प्रमुख मांगो 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मूल पेंशन में जोड़े जाने पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का समय पर भुगतान किए जाने पेंशनरों के लिए राज्य स्तर पर संयुक्त सलाहकार समिति का गठन किए जाने कथा कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने और छठे वेतनमान आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू किए जाने तथा महंगाई भत्ते की बकाया 5% राशि को शीघ्र दिए जाने की मांग करता है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करके सरकार से मांग की गई की सरकार समय रहते इन प्रमुख मांगों को स्वीकार करें अन्यथा प्रदेश पेंशनर महासंघ को संघर्ष रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर पथ परिवहन सेवा निवृत्त कल्याण मंच के कार्यवाहक अध्यक्ष बृजलाल, राज्य महासंघ के उप प्रधान केसी शर्मा, जिला उपप्रधान हेतराम, शंकर सिंह, कुनिहार इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश भारद्वाज महामंत्री मनीराम प्रदेश संघ के सचिव ओम प्रकाश गर्ग चेतराम तंवर रामस्वरूप तंवर, वीरेंद्र कुमार रघुवीर सिंह जसवंत सिंह रमेश नाथ कौशल जगदीश चंदेल सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।