
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट व राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंडी (अर्की) के संयुक्त तत्वाधान में “शिक्षा सप्ताह” के अंतर्गत पोषण दिवस मनाया गया। पोषण दिवस मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर पोषण की जागरूकता को विकसित करना और साथ ही साथ तंबाकु और नशे की प्रवित्ति से बच्चों और विद्यार्थियों को बिमुख करना जिसके लिए अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट 49 विद्यालयों में सलाम मुम्बई फाउंडेशन के तकनीकी मार्गदर्शन में तंबाकू मुक्त स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि बच्चों के अंदर पोषण युक्त आहार की अपार महत्ता है जिससे वे स्वस्थ जीवन की शुरुआत कर सके और नशे से भी बचे रहे,जिसमें वोकेशनल कोर्स के छात्रों द्वारा हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों को दर्शाया गया।

अंबुजा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर स्वफुर्ति और पोषण का विकास हो सके इसके लिए अंबुजा फाउंडेशन सदैव तत्पर हैं,इसके साथ-साथ अंबुजा फाउंडेशन के स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगीता,कांता,हेमा,सीमा, उमा,स्नेहलता,लता बंसल व नीलम द्वारा अलसी के लड्डू और मुरमुरे की भेल बच्चों में वितरित किए गए। अंबुजा फाउंडेशन के सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बच्चों को पोषण आहार और उसके महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अमिता कौशल ने इन सबके द्वारा बनाई हुई चीजों की सराहना की। इस अवसर पर एसएमसी सदस्य,अभिभावक व पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।





