ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यज:- अर्की शिक्षा खण्ड के अंतर्गत आयोजित अंडर-14 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय(बॉयज) अर्की में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग और स्थानीय विद्यालय अर्की के बीच जोरदार मुकाबला हुआ।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया, लेकिन बथालंग विद्यालय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 53-43 के अंतर से जीत हासिल की। इस जीत के साथ बथालंग ने लगातार तीसरी बार अंडर-14 बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बथालंग पहुंचने पर प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता, स्टाफ, एसएमसी और स्थानीय जनता ने विजेता टीम का भव्य स्वागत किया। प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी और विशेष रूप से डीपीई रत्नलाल और पीईटी कामेश्वर ठाकुर के अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन क्रीड़ा अध्यापकों ने बिना पढ़ाई में व्यवधान डाले सुबह 8-10 बजे और शाम 4-6 बजे तक बच्चों को प्रशिक्षण दिया। अपने ड्यूटी समय से अतिरिक्त 4 घंटे इन बच्चों पर काम कर, इन अध्यापकों ने छात्रों के सामने सफलता सुनिश्चित करने का आदर्श प्रस्तुत किया है।
उन्होंने विश्वास जताया कि क्रीड़ा क्षेत्र में मिली इस सफलता के साथ, बथालंग विद्यालय परीक्षा क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।