ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग के छात्रों ने 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। धुंदन ब्लॉक की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में 11 से 13 अगस्त तक किया गया, जिसमें 18 विद्यालयों के 216 खिलाड़ियों ने खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी आदि में हिस्सा लिया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने बताया कि लड़ोग विद्यालय के खिलाड़ियों ने खो-खो में शानदार खेल दिखाया, जिसमें जतिन और अंशुल का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस सफलता पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।