ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की:- राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की के छात्रों उदित भारद्वाज व लक्षित भारद्वाज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । जिला मुख्यालय सोलन में आॅनलाईन आयोजित जिला स्तरीय कला महोत्सव में उदित भारद्वाज ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन में व लक्षित भारद्वाज ने शास्त्रीय नृत्य कत्थक में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
ये दोनों छात्र आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे । ज्ञात रहे कि दोनों छात्र सगे भाई हैं । उदित 11 वीं कक्षा में मेडिकल तथा लक्षित 12 वीं कक्षा में कला संकाय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है । इनके पिता विजय भारद्वाज अध्यापक हैं तथा माता गृहिणी हैं । दोनों भाईयों को बचपन से ही घर में संगीत का वातावरण मिला क्योंकि इनकी पारिवारिक पृष्ठ भूमि संगीत से जुड़ी है । इसके बाद इन्होने शारदा सुर मंदिर अर्की में धनीराम बंसल से संगीत व नृत्य की शिक्षा ग्रहण की । इन दोनों भाईयों ने अपनी प्रारंभिक अकादमिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला अर्की तथा तदोपरांत लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की से शिक्षा ग्रहण की । राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा,लक्ष्य पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता तथा अन्य स्टाफ ने दोनों छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है ।
