ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़।
अर्की:-आईटीआई अर्की में सुबह साढ़े दस बजे से वर्धमान टेक्सटाइल बद्दी द्वारा आईटीआई में सत्र 2020-21,2019-2021 प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा । एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि वर्धमान टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बद्दी 15 नवम्बर को कैंपस साक्षात्कार लिया जाएगा । इस साक्षात्कार में कोपा व्यवसाय की छात्राएं,इलेक्ट्रॉनिकस व्यवसाय के छात्र व जमा दो पास छात्राएं जिनकी आयु 18 से 28 वर्ष के बीच हो उन्हें नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है ।
उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में दसवीं का प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज फ़ोटो,मार्कशीट लाना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए 01796-220101 पर सम्पर्क कर सकते है ।
