ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की- सर्दियों का मौसम नजदीक आते ही अर्की में भी कोरोना दस्तक देने लगा है ! गत दिवस स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की अर्की शाखा के पांच कर्मचारी कोराना पाॅजिटिव पाए गए जिस कारण स्थानीय प्रशासन के आदेशों पर शाखा को दोपहर बाद बंद कर दिया गया !
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाखा में पहुंचे स्टाफ के कुछ कर्मचारियों में जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर शाखा प्रबंधक योगेश शर्मा ने पूरे स्टाफ का आरएटी कोरोना टैस्ट करवाया जिस पर पांच कर्मचारी पाॅजिटिव पाए गए ! शाखा प्रबंधक योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पांचों कर्मचारियों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन के आदेशों पर शाखा कार्यालय को बंद कर दिया गया तथा साथ ही सैनिटाईजेशन भी कर दी गई ! उन्होने बताया कि शाखा कार्यालय सोमवार को खुलेगा !