ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुंदन के दुर्गा मंदिर परिसर में विकास समिति अर्की के सहयोग से मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मोहाली द्वारा रविवार, 7 जुलाई 2024 को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा।

आयोजक समिति के सदस्य राजेंद्र ठाकुर और नीलकमल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विभिन्न चिकित्सा परामर्श और जांच सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिनमें ऑर्थोपेडिक, ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ई.सी.जी., बी.एम.डी., बुखार, अनियमित ब्लड शुगर और वजन की जांच शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
यह शिविर समिति के सदस्यों नरेंद्र कपिल, रूपलाल वर्मा, राम स्वरूप कपिल, अनिल कपिल, गौतम कपिल, करमचंद ठाकुर और देवेंद्र पाल सहित समस्त सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
समिति ने सभी स्थानीय निवासियों को इस अवसर का लाभ उठाने और स्वास्थ्य जांच के लिए समय पर पहुंचने का आग्रह किया है।





