ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) बाघल होटल के सदस्यों ने शुक्रवार को बाघल होटल परिसर में पौधरोपण किया। वन विभाग की ओर से उपलब्ध इन पौधों में इस दौरान आड़ू, अखरोट, देवदार और अन्य पौधे लगाए गए। डीजीएम धीरज बाली की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एजीएम रवेंद्र संधू, होटल प्रबंधक अमर सिंह ठाकुर, करण ठाकुर, दीपक ठाकुर, लेख राम ठाकुर, ओमेश ठाकुर, बाली राम ठाकुर, गोपाल दास, चमन लाल, नेक राम, मेहर चंद और आशीष चौधरी मौजूद रहे।


होटल प्रबंधक अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए पौधारोपण करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण और संवर्द्धन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाघल होटल के आसपास हरियाली और स्वच्छ वातावरण न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि स्थानीय लोगों को भी बेहतर जीवन गुणवत्ता प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।



