ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – लक्ष्य इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज मन्जयाट में शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर फेयरवेल पार्टी में भाग लिया। चेयरमैन प्रेम गुप्ता, प्रधानाचार्य कुसुम गुप्ता और एमडी आकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके पार्टी का शुभारंभ किया गया।

प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके पश्चात द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मॉडलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें विनोद को मिस्टर फेयरवेल और आंचल को मिस फेयरवेल चुना गया। मोहित को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर अमन, ललित, जितेंद्र सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।




